जाना कहाँ है

pexels-photo-897014

 

किसीने पूछा – जाना कहाँ है।

मैं हँसा – अभी तक ये जाना कहाँ है।

 

जब जान जाऊँगा,

तुम्हे ही नहीं,खुद को भी बताऊँगा।

 

चलने दो,

अभी फुर्सत नहीं है रुकने की।

पैरों को थमना नहीं गवारा है।

जब तक दायरों में बँटे नहीं हम,

तब तक सारा जहाँ हमारा है।

Published by

Unknown's avatar

4 thoughts on “जाना कहाँ है”

  1. क्या खूब कहा।👌👌👌

    किसीने पूछा – जाना कहाँ है।

    मैं हँसा – अभी तक ये जाना कहाँ है।

    Like

  2. Nice very deep thought👏👏👏

    जब तक दायरो मे बंटे नही हम
    तब तक सारा जहां हमारा है

    Like

Leave a comment