
जाने दो सूरज को,
चांद को भी जाने दो,
आँखों में कुछ सितारे मगर,
बचा करके रखना ।
.
मनुहार और पुकार को,
भले ही भूल जाओ,
जेहन में कुछ इशारे मगर,
बचा करके रखना ।
.
बहाव में एक जुनून है,
भँवर भी हैं दिलकश,
पर सुकून के लिये किनारों का,
पता करके रखना ।
.
नाप और तौल जिन्दगी में,
अहमियत बड़ी रखते हैं,
कभी-कभी जरूरी है लेकिन,
कसौटियों को भी परखना ।
.
हुस्न पर भी जरूरी है,
इश्क में भी जरूरी है,
अच्छा लगेगा कभी-कभी,
जान खुद पर भी छिड़कना ।
.
किसी को तेरी जरूरत,
तुझको किसी की ख्वाहिश,
जो बेवजह साथ दें उनको,
दिल में जिलाये रखना ।
.
भूले नहीं हो तुम अबतक,
उनको पूरी तरह से,
पर थे मायने वे भी रखते,
जरूरी है ऐसा दिखना ।
.
भूले से भी कोई करे याद तो,
लगता है कितना अच्छा,
बस इतना याद रखना,
जब अपनी कहानी लिखना ।
poems.bkd@gmail.com
