
इसलिये खोना कि उसको ही फिर से पा सकूँ,
और पाने की खुशी में दीया फिर एक जला सकूँ,
.
दूर होना ताकि फिर से लौट कर पास आ सकूँ,
क्या होती है पाने की धड़कन दिल को यह बतला सकूँ,
.
सच कहूँ खामोश रहना, नयी मेरी कोई जिद नहीं,
चुप हूँ बस इसलिये कि नया कुछ फिर से गा सकूँ,
.
तंग गलियों में भटकना, निपट अकेले रात भर,
घर मुझे प्यारा है, सवेरे दिल को ये समझा सकूँ,
.
अपने में सिमट कर रहने की, वजह कोई और नहीं,
कोई अपना-सा लगे तो, फिर बाँहों को फैला सकूँ,
.
कभी-कभी सब कुछ बिखेरना अच्छा लगता इसलिये,
खुद को ही सब कुछ समेट कर, एक बार दिखला सकूँ,
.
कुछ और नहीं तो बस इसलिये कई बार रुक जाता हूँ,
रफ्तार के जुनून को एक बार फिर महसूस कर पा सकूँ,
.
हौसला भी, जिद भी, चाहत भी और जरूरत भी है,
सब कुछ मिटा कर एक बार, फिर नये सिरे से बना सकूँ,
.
जिन्दगी तेरे दिये इन रहमतों को दिल से सलाम,
इतना कुछ दिया तुमने कि तुझको ही आजमा सकूँ,
poems.bkd@gmail.com
