आशीर्वाद : एक नव युगल को

 

 

हर पल हर क्षण मंगलमय हो।

देव सदय हों, काल सदय हो,
ख़ुशियों से परिपूर्ण हृदय हो,
हो प्रकाश जीवन में निश-दिन
सौभाग्य का सूर्य उदय हो,
सत्य और निष्ठा पार्श्व उभय हो,
मैं और मैं का हम में विलय हो,
बल, यश, कीर्ति और विनय हो,
युग्म जीवन मंगलमय हो।
हर पल हर क्षण मंगलमय हो।

Published by

Unknown's avatar

Leave a comment