
जो किया काफी नहीं, अब कुछ नये प्रयास भी चाहिये,
सूरज जरा मद्धिम है आज, इसे तेरा प्रकाश भी चाहिये ।
.
कहती नहीं पूरी कहानी, फकत ताकत तुम्हारी बाहों की,
चेहरे पर झलकने के लिये, मन में विश्वास भी चाहिये ।
.
आँखों के खुलने से पहले, एक झोंका छू कर कह गयी,
बहुत हुआ दुहराना, होना हर कुछ दिन खास भी चाहिये ।
.
दूर तक नहीं दिखा कोई संग चलने वाला तो मन ने कहा,
एक नयी ऊर्जा के लिये, कभी होना बेआस भी चाहिये ।
.
दुनियाँ को बदलने की जिद है खूब वाजिव अपनी जगह,
दूसरों के आँसू पी ले, दिल में एक ऐसी प्यास भी चाहिये ।
.
गम की इंतहा क्या खूब उतर आती है हमारे चेहरों पर,
उदास ना कर दे फूलों को, मन इतना ही उदास भी चाहिये ।
.
महज ढूँढने की नहीं, खुशी गढ़ते रहने की चीज है यारों,
चाहे जैसे भी जगायें, मन में खिलता हुलास भी चाहिये ।
.
और थोड़ी कोशिश हो जरूरी अक्सर सच ऐसा ही होता है,
पर चाहना गलत है कि थोड़ा कम ऊँचा आकाश भी चाहिये ।
.
खूबसूरती एक की दूसरे से जुड़ती है, कभी टकराती नहीं
हरी दूब काफी नहीं, नजरों को अमलतास भी चाहिये ।
.
एक ही तरफ हो तो अपनी ही करवट भी चुभने लगती है,
पीड़ा की करुणा सही, स्वच्छंद मन का विलास भी चाहिये ।
.
थोड़ा ढीला अपने आपको छोड़ भी दिया कर भला होगा,
कभी-कभी बनफूलों-सा, होता कुछ अनायास भी चाहिये ।