
स्पर्ष का पहला भाव,
सीधे हृदय तक जाती पहली सिहरन,
पहले सफर का पहला पड़ाव,
पहली अभिव्यक्ति, पहला प्रस्फुटन;
गहरी नींद का पहला सपना,
आँखें खुलने पर पहली कचोट,
पहली बार खुद से यह कहना,
गहरी है कितनी यह पहली चोट;
जीवन का पहला अश्वमेध,
पहला निश्चय, दूँ गगन भेद,
पहली आस्था अपनी क्षमता पर,
जीवन ग्रंथ का पहला अनुच्छेद;
सौन्दर्य की पहली परिभाषा,
पहला-पहला स्वाभिमान,
सबके सुख की पहली आशा,
स्वस्फुट पहला कविता गान;
स्वाद अपने लहू का पहला,
पहला प्रण न हारेंगे हम,
पहला स्वाद जय-पराजय का,
पहले घर लौटते कदम;
पहला शिखर पतन स्वप्न का,
पहला भाव सब कुछ खोने का,
फिर पहला संकल्प पुनर्योजन का,
आयजीवन आत्मजयी होने का;
अनमोल धरोहर हर कुछ पहला,
पर काल प्रवाह का हर पल पहला,
प्रकृति का पहला संकेत है,
हर क्षण है सृष्टि पुनर्नवा;
आओ,
जीवन का रोमांच गढें हम,
हर पल पहला मान जियें हम।
अप्रतिम।
LikeLike
खूबसूरत 💕
LikeLike
धन्यवाद।
LikeLike
वाह
LikeLike
धन्यवाद।
LikeLike
खूबसूरत अभिव्यक्ति के साथ खूबसूरत संदेश 👌👌
LikeLike
धन्यवाद।
LikeLike