हर पल पहला मान जियें हम

 

red moon during night time
Photo by Pedro Figueras on Pexels.com

स्पर्ष का पहला भाव,

सीधे हृदय तक जाती पहली सिहरन,

पहले सफर का पहला पड़ाव,

पहली अभिव्यक्ति, पहला प्रस्फुटन;

 

गहरी नींद का पहला सपना,

आँखें खुलने पर पहली कचोट,

पहली बार खुद से यह कहना,

गहरी है कितनी यह पहली चोट;

 

जीवन का पहला अश्वमेध,

पहला निश्चय, दूँ गगन भेद,

पहली आस्था अपनी क्षमता पर,

जीवन ग्रंथ का पहला अनुच्छेद;

 

सौन्दर्य की पहली परिभाषा,

पहला-पहला स्वाभिमान,

सबके सुख की पहली आशा,

स्वस्फुट पहला कविता गान;

 

स्वाद अपने लहू का पहला,

पहला प्रण न हारेंगे हम,

पहला स्वाद जय-पराजय का,

पहले घर लौटते कदम;

 

पहला शिखर पतन स्वप्न का,

पहला भाव सब कुछ खोने का,

फिर पहला संकल्प पुनर्योजन का,

आयजीवन आत्मजयी होने का;

 

अनमोल धरोहर हर कुछ पहला,

पर काल प्रवाह का हर पल पहला,

प्रकृति का पहला संकेत है,

हर क्षण है सृष्टि पुनर्नवा;

 

आओ,

जीवन का रोमांच गढें हम,

हर पल पहला मान जियें हम।

Published by

7 thoughts on “हर पल पहला मान जियें हम”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s