मौसम बौरा गया

snowy terrain against mountains in back lit
Photo by ArtHouse Studio on Pexels.com

पेड़ों के संग पत्तों को भी खुलकर हँसना आ गया।

मौसम बौरा गया।

बंध टूटे,

छंद टूटे,

उन्मुक्त स्वर कोई गा गया।

मौसम बौरा गया।

 

पागलपन ऐसा ही कुछ ढूँढा हम सब करते हैं,

मिलता है तो नहीं पहचानने का,

स्वांग अकारण भरते  हैं।

जैसे रहस्य यह खुला हृदय में

बिन कारण यह जग भा गया।

मौसम बौरा गया।

 

पैर के जकड़न गौर से देखे,

पंखों के बंधन के सरीखे,

अपने बांधे गाँठ अधिक है,

अहंकार के भार  से कसते।

अक्सर बच्चों की भाँति हुलसना,

कर मन को है हरा-भरा गया।

मौसम बौरा गया।

 

पत्थर से पत्थर नहीं मापना,

बाहर छोड़ भीतर झाँकना,

पद चिन्हों के अनुगमन से उत्तम,

चाहे वह पगडंडी ही हो,

अपनी खुद की राह आंकना।

अनछुए वनों का पहला प्रशस्त पथ,

का अपना होना,

सृजन का सुख मन को छुला गया।

मौसम बौरा गया।

 

सभी अलग फिर भी समान सब,

हर सर उन्नत, करुण हृदय हों,

बाहु पराक्रम तेज भाल पर,

स्वप्न नयन में, भाव सदय हों।

शायद ऐसी सृष्टि रचने का,

लगता है अवसर आ गया।

मौसम बौरा गया।

Published by

One thought on “मौसम बौरा गया”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s